Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

भारत-एशिया कनेक्टिविटी सम्मेलन कोलकाता में

us-ambassador-to-india-richard-verma-addresses-430745

कोलकाता | भारत और दक्षिण व दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के बीच क्षेत्रीय आर्थिक संपर्क बढ़ाने एवं निवेश के अवसरों को तलाशने के लिए दो दिवसीय भारत-एशिया ‘कनेक्टिविटी’ सम्मेलन का आयोजन कोलकाता में 14-15 दिसंबर को होगा। साझी समृद्धि के लिए भारत-एशिया ‘कनेक्टिविटी’ सम्मेलन का आयोजन यहां अमेरिकी वाणिज्य दूतावास वाशिंगटन स्थित ईस्ट वेस्ट सेंटर, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स और कट्स(कंज्यूमर यूनिटी और ट्रस्ट सोसायटी) इंटरनेशनल के साथ मिलकर कर रहा है।
भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड आर. वर्मा उनके बांग्लादेशी समकक्ष मर्सिया बर्नीकैट और नेपाल में अमेरिकी राजदूत एलेना टेप्लिट्ज भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
गत सप्ताह वर्मा ने आठ पूर्वोत्तर राज्यों में पांच-असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा का दौरा किया था और वहां के मुख्यमंत्रियों व अन्य पक्षों से मुलाकात कर आर्थिक एवं विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की थी। अगरतला में वर्मा ने कहा, “पूर्वोत्तर राज्यों के मेरे दौरे के दौरान क्षेत्र की सरकारों के साथ मैंने ‘कनेक्टिविटी’, व्यापार, आर्थिक एवं वाणिज्य, उर्जा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।”
जयपुर आधारित गैर सरकारी संगठन कट्स के कार्यकारी निदेशक बिपुल चटर्जी ने कहा, “सम्मेलन में मुख्य रूप से तीन प्रमुख नीतिगत क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिनमें बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में जलमार्ग कनेक्टिविटी, बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल के बीच ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग और सीमा पार व्यापार एवं निवेश शामिल हैं।” उन्होंने कहा कि सम्मेलन में भारत, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड, जापान और अमेरिका के मुख्य नीति निर्धारक, प्रमुख व्यापारी, सरकारी अधिकारी, मीडिया के प्रतिनिधि, शिक्षाविद् और सिविल सोसायटी के विशेषज्ञ शामिल होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close