देहरादून। दून कचहरी में पांच लाख रुपये की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार सरकारी वकील को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने आरोपी पर दर्ज दोनों मुकदमों में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में सुद्धोवाला जेल भेजा है।
विजिलेंस ने मंगलवार को कचहरी में सरकारी वकील अशोक उभान को एक मुकदमे में बरी कराने के एवज में पांच लाख रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया। हालांकि आरोपी वकील को विजिलेंस की कार्रवाई के दौरान वकील के चैम्बर में जुटी भीड़ ने छुड़ा कर ले गई थी। मगर रात साढ़े दस बजे बार एसोसिएशन ने कानून का सम्मान करने के लिए आरोपी को कोतवाली में सरेंडर कराया है। बुधवार को विजिलेंस और कोतवाली में दर्ज मुकदमे में आरोपी वकील अशोक उभान को विजिलेंस कोर्ट में पेश किया गया।
जहां कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। विजिलेंस निदेशक ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। सबूत कोर्ट में पेश किए जाएंगे।