नोटबंदी की भाजपा के सहयोगी दल ने की आलोचना
पणजी | गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में शामिल महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने गुरुवार को कहा कि नोटबंदी से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है क्योंकि इससे नकदी की कमी पैदा हो गई है। एमजीपी के अध्यक्ष दीपक धावलिकर ने संवाददाताओं से कहा, “काले धन को खत्म करने के लिए यह पहल अच्छी है, लेकिन जिस तरीके से नोटबंदी का क्रियान्वयन किया गया, उससे लोग परेशान हैं।”
यह पूछे जाने पर कि क्या बैंक खाताधारकों को हो रही परेशानी का प्रभाव आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा व एमजीपी गंठबंधन पर पड़ेगा, धावलिकर ने कहा, “मैं इसका जवाब नहीं दे सकता। आप जानते हैं कि सच्चाई क्या है।”
गोवा के बैंकों में नकदी की कमी के हालात जारी हैं। अधिकांश एटीएम नकदी न होने की वजह से बंद हैं।मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर भी कई मौकों पर यह कह चुके हैं कि नोटबंदी को अच्छे इरादे से लागू किया गया है लेकिन लोगों को इससे परेशानी हुई है।