Main Slideराष्ट्रीय

 कश्मीर में भीषण गोलीबारी, फोन सेवा बंद 

1420284943-4568

श्रीनगर | दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार तड़के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण गोलाबारी के बीच मोबाइल फोन सेवाएं बंद कर दी गई हैं। हालांकि टेलीफोन सेवाओं के बंद होने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन विश्वसनीय सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि अफवाहें फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
अनंतनाग जिले के अरवानी गांव के एक घर में छिपे आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा के डीविजनल कमांडर अबु दुजाना के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के पैतृक शहर बिजबेहरा के नजदीक स्थित अरवानी गांव में और उसके आसपास धमाकों की तेज आवाजें सुनाई दे रही हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने अरवानी गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बुधवार देर रात इलाके को घेर लिया। उसके कुछ घंटों के बाद तड़के गोलीबारी तेज हो गई।
अधिकारी ने बताया, “सुरक्षा बलों ने घेराबंदी बढ़ा दी, जिसके बाद कुछ गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं। लेकिन, उसके बाद गोलीबारी नहीं हुई। इसके बाद गुरुवार तड़के सूर्योदय होते ही आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।” यह पूछे जाने पर कि क्या छिपे हुए आतंकवादियों में लश्कर कमांडर दुजाना भी शामिल है, अधिकारी ने कहा, “जब तक अभियान पूरा नहीं होता, हम कुछ नहीं कह सकते।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close