Main Slideराष्ट्रीय

लोगों को कैशलेस अर्थव्यवस्था के लिए प्रोत्साहित करें : मोदी

8f7997ac35b97e9818117af746ef5397_xl

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों से कालेधन के खिलाफ अभियान चलाने और लोगों को डिजिटल तथा कैशलेस (नकद रहित) अर्थव्यवस्था अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा, “प्रधानमंत्री ने लोगों को नोटबंदी का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया और सांसदों से लोगों को कैशलेस अर्थव्यवस्था के लिए प्रोत्साहित करने को कहा।”
कुमार ने कहा, “मोदी ने कहा कि जिस तरह लोगों को चुनाव के समय ईवीएम मशीनों की जानकारी दी जाती है, ठीक उसी तरह लोगों को डिजिटल और कैशलेस अर्थव्यवस्था अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।”
कुमार ने कहा कि भाजपा संसदीय दल ने 500 और 1,000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित किए जाने के फैसले को समर्थन देने के लिए लोगों की सराहना करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। एक दूसरा प्रस्ताव संसद के दोनों सदनों का सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए पारित किया गया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close