Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

दलित वर्ग भाजपा के बहकावे मे न आए: मायावती

523141-9pti-pti1092016000117bलखनऊ। नोटबंदी पर बेचैन मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर भड़ास निकाली। निशाने पर अखिलेश रहे। बसपा प्रमुख मायावती आज सपा और भाजपा को निशाने पर लिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नोटबंदी के फैसले से खुद नहीं बल्कि जनता को फकीर बनाया है। उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें वोटों से कंगाल बना देगी। सपा मुखिया और बबुआ के परिवार की तरक्की बाबा साहब की देन है लेकिन सपा परिवार एहसान फरामोश है। वह स्मारक में लगी मूर्तियों पर अभद्र बयान देते हैं। स्मारक स्थल पर लगे पत्थरों को बबुआ पैसे की बर्बादी बताते हैं। ऐसा ही रहा तो बबुआ देश में लगी सभी प्रतिमाओं पर तंज कसेगा। सपा मुखिया, बबुआ को अर्थहीन बातें करने से पहले सोचना चाहिए? क्या जनेश्वर मिश्र पार्क में मूर्तियां खड़ी नहीं है। मायावती ने कहा कि क्या जनेश्वर पार्क में लगी मूर्तियां अपना स्थान बदलती रहती हैं। बाबा साहब की जयंती पर छुट्टी कभी रद्कर देते हैं और कभी लागू कर देते हैं। मायावती ने आज अंबेडकर स्मारक परिसर में बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी।
बीजेपी की सोच और कार्यशैली पर सवाल,बीजेपी के लोगों की नीति और नियत हमेशा विरोधी,मंडल कमीशन की रिपोर्ट में बीजेपी ने विरोध किया। मोदी अपने फैसले से फकीर नही बने बल्कि जनता को बनाया है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता सबको आइना दिखाएगी। जनता को बीजेपी ने कंगाल और फकीर बनाया। 90 फीसद लोग भाजपा की नीतियो के विरोध में हैं। वह नोटबंदी के फैसले से लोग उबर नही पा रहे हैं। नोटबंदी से पहले भाजपा ने पूंजीपतियों का कालाधन मैनेज किया। कांग्रेस और भाजपा दलितों को आरक्षण नही देना चाहती हैं। ढाई साल बीतने पर भी भाजपा ने वादे पूरे नही किए। बसपा आर्थिक आधार पर आरक्षण के पक्ष में हैं।जबकि कांग्रेस और भाजपा की नीतियां दलित विरोधी हैं। बसपा ने कई बार संसद में आरक्षण का मुद्दा उठाया हैं। कांग्रेस-बीजेपी ने आरक्षण के मुद्दे को नहीं माना। इसलिए दलित वर्ग भाजपा के बहकावे मे न आए। दलितों पर अत्याचार को समाज भुला नही सकता।
निजी क्षेत्र में भाजपा आरक्षण नही देना चाहती
मायावती ने कहा कि मथुरा, दादरी, मुजफ्फरनगर कांड को लोग कभी भूल नहीं सकते। निजी क्षेत्र में भाजपा आरक्षण नही देना चाहती है।भाजपा शासित राज्यों में निजी कंपनियों को ठेका है। भाजपा बाबा साहब के नाम का प्रयोग कर रही। भाजपा बाबा साहेब और आदर सम्मान नहीं देना चाहती। बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर भाजापा ने विवादित ढांचा गिराया। भाजपा बाबा साहेब के सिद्धांतों की विरोधी है। लोग प्रधानमंत्री के जातिवादी षड़यंत्र के झांसे में न आएं। विरोधी पार्टियां निम्न वर्ग को अपने पैरों पर खड़ा नहीं होने देंगी। वोटों के खातिर नरेंद्र मोदी ने चोला बदल लिया है जबकि वह उच्च जाति के हैं। मोदी ने उच्च लोगों के लिए दलितों का शोषण किया।
बबुआ हमारे चुनाव चिह्न का फ्री में कर रहा प्रचार
मायावती ने कहा कि टिकट के राजस्व से सपा सरकार को भारी राजस्व मिल रहा,सपा अपने परिवार के मनोरंजन के लिए सैफई में मनाती महोत्सव। सरकार जिसे फिजूलखर्ची बताती,वहां रोज सैंकड़ों लोग घूमने पहुंचते,स्मारकों पर खर्च की वसूली के लिए टिकट की व्यवस्था की ऐसी बातें सिर्फ के नासमझ बबुआ ही कर सकता है,बबुआ के बयानों से पार्टी को काफी लाभ मिल रहा। बबुआ के बयानों से हमारे चुनाव चिन्ह का फ्री में प्रचार हो रहा,हाथी के चलने या खड़े रहने की बात कोई अनोखी नहीं। सपा सरकार का सीएम वास्तव में बबुआ है,अपने भाषण में हाथियो का जिक्र करना नहीं भूलता। लगता है कि सपने में भी हाथी बबुआ को परेशान करते।
मुस्लिमों की सुरक्षा बाबा साहेब की देन
कांग्रेस और बीजेपी ने पिछड़े समाज को बांटने की कोशिश की,विरोधी पार्टियां दलितों और पिछड़ों में फर्क पैदा करती हैं। बसपा के शासन काल में लोगों को उनके अधिकार मिले,कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग के लोगों का शोषण किया
आजादी के बाद लंबे अरसे तक कांग्रेस सत्ता में रही,कांग्रेस के शासन काल में अधिकारों का पूरा लाभ नहीं मिला। सभी लोगों को बीजेपी,RSS से सावधान रहने की जरूरत,आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए सभी को एकत्रित होना जरूरी। मुस्लिम समाज के लोगों की सुरक्षा बाबा साहेब की देन,BJP और RSS के लोगों को बाबा साहेब का संविधान पसंद नहीं। संघर्ष के बाद बाबा साहेब ने खुद को काबिल बनाया,बाबा साहब ने लोगों को गुलामी से मुक्त कराने के लिए संघर्ष किया। केंद्र,राज्य सरकार को संविधान के तहत सबको हक देना चाहिए,संविधान के अनुछेद 340 के तहत सरकारों को काम करना चाहिए । विरोधी पार्टियां बाबा साहेब को लेकर भ्रम फैलाती हैं,अंग्रेजों की हुकूमत के दौरान बाबा साहेब ने सबको पहचान दिलाई। अनुछेद 340 के तहत सरकारों को कमीशन का गठन करना चाहिए,कांग्रेस की सरकार ने एससी,एसटी को पूरी तरह आरक्षण नहीं दिया। पदोन्नति मे आरक्षण बसपा के संघर्ष की देन,राज्यसभा से पास बिल,लोकसभा मे अटका,कांग्रेस की लापरवाही से मंडल कमीशन रिपोर्ट लागू नही।
सपा सरकार की विज्ञापन में खर्च धनराशि की भी जांच करायी जायेगी
बसपा सरकार बनने के बाद प्रदेश मे कानूनराज आएगा। बसपा सरकार मे अपराधियों को जेल भेजा जाएगा, सपा सरकार के आर्थिक फैसलों की होगी जांच होगी। सपा सरकार मे लोगो की FIR थानो मे नही होती दर्ज,आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे बीएसपी की देन,यूपी की जनता सपा सरकार से दुखी और निराश है। सपा सरकार बनने से अबतक चल रहा गुंडाराज,प्रदेश के नेता गरीब,निर्दोषो पर ढा रहे कहर। कांग्रेस ने बाबा साहब को भारत रत्न से नही नवाजा,कांग्रेस के शासन में पिछड़ों पर जुल्म हुए,अल्पसंख्यक भी उपेक्षित किए गए थे। वीपी सिंह सरकार ने शर्ते मानीं तब भाजपा ने समर्थन वापस लिया,समर्थन वापसी से वीपी सिंह की सरकार गिरी थी। बाबा साहेब को भारत रत्न से सम्मानित करने का वादा किया था,मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू करने का भी किया था वादा। मंडल कमीशन रिपोर्ट के विरोध में बीजेपी ने देश भर में विरोध प्रदर्शन किया,वीपी सिंह की सरकार को बसपा ने 3 शर्तो पर समर्थन दिया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close