Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

लीबिया में आईएस के चंगुल से सिर्ते मुक्त

Members of forces loyal to Libya's Islamist-backed parliament General National Congress (GNC) prepare to launch attacks as they continue to fight Islamic State (IS) group jihadists on the outskirts of Libya's western city of Sirte on March 16, 2015. AFP PHOTO / MAHMUD TURKIA        (Photo credit should read MAHMUD TURKIA/AFP/Getty Images)

त्रिपोली। लीबिया में संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार के सुरक्षाबलों ने पूरे सिर्ते शहर को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चंगुल से आजाद करा लेने की घोषणा की है। सरकारी मीडिया कार्यालय ने सुरक्षाबलों के हवाले से फेसबुक पर पोस्ट किया, “आईएस के लड़ाके पूरी तरह से नेस्तनाबूद हो गए और दर्जनों लड़ाकों ने हमारे सैनिकों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।”
मीडिया कार्यालय ने यह भी कहा कि सरकारी सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह चार महिलाओं को बचाया और आईएस के 12 लड़ाकों ने सैनिकों के समक्ष आत्मसर्मण किया।
चिकित्सीय सूत्रों के अनुसार, सरकार ने सिर्ते में आईएस के बढ़ते प्रभाव को खत्म करने के लिए मई में सैन्य अभियान शुरू किया था। इस हिंसक लड़ाई में सैकड़ों सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close