मनोरंजन

जयललिता के निधन तमिल फिल्म उद्योग ने शोक जताया

140927055257_jayalalitha_image_624x351_pti

तमिल फिल्म उद्योग की हस्तियों ने अभिनेत्री से नेता बनी जे.जयललिता के निधन पर गहरा शोक जताया है।  जयललिता का सोमवार देर रात 68 साल की आयु में निधन हो गया था। मशहूर अभिनेता रजनीकांत ने उन्हें बहादुर बेटी के रूप में याद किया। रजनीकांत ने ट्वीट कर कहा, “न सिर्फ तमिलनाडु बल्कि पूरे भारत ने एक बहादुर बेटी को खो दिया है। उनकी अत्मा को शांति मिले।”
बुल्गारिया में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे अभिनेता अजीत कुमार ने अपने बयान में कहा, “उन्होंेने कई लड़ाइयां लड़ीं और हमारे समय के नेताओं के बीच ऊंचे कद के साथ खड़ी हुई। मैं सर्वशक्तिमान ईश्वर से दुख की इस घड़ी में हम सबको सहनशक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।”
जयललिता के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए अभिनेत्री त्रिशा ने लिखा, “मेरी सबसे पसंदीदा शख्सियत आपकी आत्मा को शंति मिले। दूसरी ओर सिंहासन आपका इंतजार कर रहा है। आपसे मुलाकात होना वास्तव में मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है।”
जयललिता को बहादुर महिलाओं में से एक बताते हुए श्रुति हासन ने लिखा, “तमिलनाडु ने अपने महान नेताओं और बहादुर महिलाओं में से एक को खो दिया है। इस बड़े नुकसान से बेहद दुखी हूं। इस पीड़ा को शब्दों से जाहिर नहीं किया जा सकता।”
अभिनेत्री राधिका सरथ कुमार ने ट्वीट किया, “जननेता, मजबूत आत्मविश्वास से भरपूर, बढ़िया राजनेता और योद्धा का अंत हो गया। लोगों के दिल में खालीपन छोड़ दिया, लेकिन जो लोग उनसे मिले उनके दिल में अपनी याद छोड़ गई। आपने सबको प्रेरित किया।” गौतम वासुदेव मेनन, आर.पार्थेपन, आर.माधवन आदि फिल्मी हस्तियों ने भी जयललिता के निधन पर शोक जताया है

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close