Main Slideराष्ट्रीय

जयललिता की गंभीर हालत के मद्देनजर केरल-तमिलनाडु सीमा पर सुरक्षा कड़ी

तिरुवनंतपुरम | तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता को रविवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद सोमवार को उनकी गंभीर हालत के मद्देनजर केरल-तमिलनाडु सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर सहित केरल के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
केरल पुलिस ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, इडुक्की और पलक्कड़ जैसे सीमावर्ती जिलों में सेना की तैनाती बढ़ा दी है। पुलिस ने पहाड़ी की चोटी पर स्थित प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर के कुछ क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी है और किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए परिसर के आसपास रस्सी बांध दी गई है।
तमिलनाडु से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दो माह के लंबे त्योहार के लिए मंदिर में दर्शन करने आते हैं, जिसकी शुरुआत नवंबर से होती है। तमिल लोगों के एक लोकप्रिय पर्यटन और कार्य स्थल मुन्नार में भी केरल पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी है।
जयललिता की हालत खराब होने की रिपोर्ट आने के बाद से केरल के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close