Main Slideराष्ट्रीय

 पुराने नोट बदलने के लिए लाए गए 50 लाख रुपये बरामद

7-1479633737-125745-khaskhabar

नीमच| केंद्र सरकार द्वारा 500-1,000 के नोट अमान्य किए जाने के बाद अब बैंकों में भी नोट बदलने की समय सीमा खत्म हो चुकी है, पर कालेधन को सफेद में बदलने वालों का धंधा अब भी चल रहा है। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में इस कारोबार में लगे चार लोगों की कार से 49 लाख 70 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है। नीमच कैंट थाने के प्रभारी योगेश सिंह सिसौदिया ने रविवार को आईएएनएस को बताया, “शनिवार शाम को सीआरपीएफ चौराहा क्षेत्र में एक कार की तलाशी के दौरान उसकी डिग्गी में एक बक्से में नकदी भरी मिली। कार में इंदौर, उज्जैन व मंदसौर के चार युवक सवार थे।”
सिसौदिया के अनुसार, “बक्से में रखे नोटों की गिनती की गई तो उसमें 32 लाख 26 हजार मूल्य के दो-दो हजार रुपये के नोट मिले। इसके अलावा 100, 50, 20 और 10 के नोटों की भी गड्डी मिली। मामला आयकर विभाग को सौंपा गया है।”
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने बताया कि वे यहां एक व्यापारी के 500-1,000 रुपये के पुराने नोटों को बदलवाने के लिए यह रकम लाए थे। पुराने नोट बदलवाने के एवज में उन्हें कुल रकम की 21 प्रतिशत राशि मिलने वाली थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close