Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

नोटबंदी से 90 प्रतिशत जनता परेशान है, बीजेपी के लिए यह घातक: मायावती

523141-9pti-pti1092016000117bनई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोटबंदी को लेकर आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक स्वार्थ के लिए यह फैसला लिया गया लेकिन अब बीजेपी के लिए यह घातक साबित हो रहा है।‘ मायावती ने पीएम मोदी के मुरादाबाद रैली को फ्लॉप बताते हुए कहा, ‘दूसरे राज्यों से लोगों को लाया गया।’
मायावती ने कहा कि नोटबंदी से 90 प्रतिशत जनता परेशान है। नोटबंदी से उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा, कुछ उद्योगपति के पास ब्लैक मनी है। क्यों नहीं सरकार उन्हें जेल में डालती है।’मायावती ने बीजेपी के लोकसभा चुनाव के वायदे को याद दिलाते हुए कहा, ‘पीएम ने चुनावी रैली में कहा था कि कालाधन लाकर सभी लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपये डाले जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’
एसपी का यादव वोट दो भागों में बंटा है
लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार के ढाई साल बीत जाने के बावजूद एक चौथाई भी वायदे पूरे नहीं किए।मायावती ने समाजवादी पार्टी और बीजेपी पर मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘जब-जब यूपी में बीएसपी की सरकार बनी, बीजेपी कमजोर हुई।’ बीएसपी अध्यक्ष ने कहा कि एसपी का यादव वोट दो भागों में बंटा है। पार्टी में लोग आपस में लड़ रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close