खेल

एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेंगी भारतीय महिला टीम

ADELAIDE, AUSTRALIA - JANUARY 26: Indian players celebrate the wicket of Ellyse Perry of Australia during the women's Twenty20 International match between Australia and India at Adelaide Oval on January 26, 2016 in Adelaide, Australia.  (Photo by Morne DeKlerk - CA/Cricket Australia/Getty Images)

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) महिला टी-20 एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारत ने एक दिसम्बर को श्रीलंका को 52 रनों से मात देकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली थी। इस टूर्नामेंट में खेलने वाली छह टीमों की सूची में भारत 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है, वहीं पाकिस्तान आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
पाकिस्तान ने शनिवार को थाईलैंड को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में कदम रखा। भारत ने राउंड रोबिन लीग स्तर पर अपने सभी पांच मैच जीते।
भारत इस टूर्नामेंट का मौजूदा विजेता है। उसने 2012 में चीन के ग्वांगझू में हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को ही 19 रनों से मात देकर खिताब जीता था।
गौरतलब है कि 2004 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट पर भारत ने ही जीत हासिल की है। 2004, 2005, 2006, 2008 में टीम ने श्रीलंका को मात देकर यह खिताब जीता था।
यह टूर्नामेंट में 2004 से 2008 तक 50 ओवरों के फारमेट में खेला जाता था लेकिन चार साल के अंतराल के बाद 2012 इसे टी-20 फारमेट में परिवर्तित कर दिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close