मनोरंजन

नाबालिग द़ुर्व्यवहार  मामले में रेमो के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल

image_310683

एक नाबालिग से मौखिक दुर्व्यवहार के मामले में पॉप स्टार रेमो फर्नाडीस के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया गया है। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। रेमो के खिलाफ आरोप-पत्र गुरुवार को दाखिल किया गया था।
पुलिस इंस्पेक्टर उदय परब ने बताया कि पिछले साल गोवा चिल्ड्रन्स कोर्ट (जीसीसी) में रेमो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। परब ने यहां मीडिया को बताया, “हमने अपनी जांच पूरी कर ली है और जीसीसी के समक्ष आरोप-पत्र दाखिल किया है।”
रेमो पर महाराष्ट्र के मालवन की एक नाबालिग लड़की से मौखिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है।
लड़की पिछले साल 15 दिसंबर को एक वार्षिक तीर्थयात्रा पर ओल्ड गोवा चर्च परिसर की ओर पैदल चलकर जा रही थी, जब एक कार ने उसे टक्कर मार दी, जिसे कथित तौर पर रेमो का बेटा चला रहा था।
बाद में लड़की को पणजी के पास गोवा मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया था। रेमो ने लड़की से मुलाकात की और उससे मौखिक दुर्व्यवहार किया। रेमो के खिलाफ गोवा चिल्ड्रन्स अधिनियम की धारा आठ के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close