महिला केंद्रित फिल्में बनते देखना सुखद : विद्या
‘पा’ और ‘कहानी’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा है कि महिला केंद्रित फिल्मों का हिस्सा बनना सुखद है और अभिनेत्रियों को इन भूमिकाओं के लिए चुना जा रहा है। विद्या ने यहां आगामी फिल्म ‘कहानी 2’ के एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “समाज में महिलाओं की भूमिका बदल रही है। वह किसी व्यक्ति और उनके जीवन को परिभाषित नहीं करती। हमारे व्यक्तिगत जीवन, सपने और आकांक्षाएं हैं। हम अपनी शर्तों पर जीने की कल्पना कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “महिला केंद्रित फिल्में बनते देखना सुखद है। कई अभिनेत्रियां इस तरह की भूमिकाएं कर रही हैं और व्यावसायिक तौर पर इस तरह की फिल्म कर रही हैं।”
उन्होंने कहा, “इसकी वजह से हमारे आसपास परिवर्तन हो रहे हैं। यह वास्तविकता और वास्तविक सिनेमा का प्रतिबिंब है।” सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित ‘कहानी 2’ दो दिसंबर को रिलीज होगी। इसमें अर्जुन रामपाल भी प्रमुख भूमिका में हैं।