Main Slide

अखिलेश चलाएंगे सरकार… शिवपाल चलाएंगे पार्टी

akhilesh-mulayam-shivpal-1471272416उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सियासी परिवार और सत्ताधारी पार्टी सपा में जारी घमासान पर मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि परिवार एक है, पार्टी एक है। लोहिया के रास्ते पर चलूंगा। गांव-गांव जाकर संघर्ष किया है।

उन्होंने कहा कि वे अब रामगोपाल यादव की बात को महत्व नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग साजिश कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बहुमत के बाद ही सीएम का फैसला होगा।

प्रेंस कांफ्रेंस में शिवपाल सिंह यादव मौजूद हैं लेकिन सीएम अखिलेश यादव मौजूद नहीं रहे।

इससे पहले शिवपाल यादव ने मंगलवार को कहा कि पार्टी में सबकुछ ठीक चल रहा है। नेताजी जो कुछ कहेंगे, वह वही करेंगे। वहीं, उनके मंत्रिमंडल में वापसी पर लोक निर्माण विभाग का पेंच फंसा हुआ है।

वहीं खबर है कि मुलायम पार्टी के सीनियर नेता बेनी प्रसाद वर्मा को बड़ी भूमिका दे सकते हैं। बेनी प्रसाद वर्मा सपा से राज्यसभा मेंबर हैं। उनको रामगोपाल यादव की जगह संगठन में लाया जा सकता है।
नेता जी ने संकेतों मे ही साफ़ कर दिया कि मेरा बेटा ही है असली उत्तराधिकारी .. जब यह कह दिया कि शिवपाल को वापस ले या ना ले यह सीएम तय करेगे तो मतलव कुछ और सोचने का नही रह जाता .. अखिलेश ही होगे अव सपा के केंद्र बिंदु। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव आज अपनी बात लिखकर लाये .. प्रेस कांफरेस मे नेता जी ने कहा परिवार और पार्टी एक है ..अमर सिंह को बीच मे कयो लाते हो ? सीएम नही आये प्रेस कांफरेस मे ..नेता जी ने कहा बर्खास्त मंत्री फिर वने या नही यह फ़ैसला मै सीएम पर छोड़ता हूँ ..रामगोपाल की बात को महत्व नही देता ..अखिलेश आज भी सीएम है ..मेरे नाम पर बहुमत आया .. ना शिवपाल ने वापस पद माँगा ना मैने कहा ..नेता जी ने कहा एक भी विवादित वात नही कहूँगा वरखासत मंत्रियों पर फ़ैसला सीएम .. आज नेता जी की प्रेस कांफरेस के बात साफ़ कि सीएम तय करेंगे कि मंत्री कौन वनेगा और चुनाव के वाद विधायक तय करेंगे कि सीएम कौन .. अगर आज का नेता जी का मतलव निकाला जाये तो सीएम का पलड़ा भारी .. मतलव साफ़ पार्टी शिवपाल चलायेंगे और सरकार सीएम

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close