अखिलेश से बोले मुलायम: मोदी से सीखो
समाजवादी पार्टी के परिवार चल रहे गृहयुद्ध को बचाने के लिए सोमवार को सुबह से हो रही बैठक में सपा के मुखिया मुलायम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तारीफ की है। मुलायम सिंह ने बैठक में समाजवादियों को अपनी धुर विरोधी पार्टी के चेहरे नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आपको अपने देश के प्रधानमंत्री से भी कुछ सीखने की जरूरत है।
पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अपने संघर्ष और दृढ़ इच्छा से प्रधानमंत्री बने। वह हमेशा कहते हैं कि मैं अपनी मां को नहीं छोड़ सकता, और वो हमेशा साथ भी रहना चाहते हैं। उसके बाद उन्होंने अपने भाई शिवपाल और अमर सिंह का नाम लेते हुए कहा कि मैं भी अमर सिंह और शिवपाल को नहीं छोड़ सकता। अमर सिंह के सारे गुनाह माफ कर दिये।
समाजवादी परिवार में कलह कई महीनों से चल रहा है। मुलायम के बेटे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके भाई सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के बीच का झगड़ा अब जग जाहिर हो चुका है। लेकिन अब भाई और बेटे के बीच फंसे मुलायम ने दोनों को समझाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करने के बाद आखिरकार आज अपने विरोधी पीएम मोदी तक की मिसाल दे डाली।