कुर्ता-पायजामा और जींस भी बनाएंगे रामदेव
पतंजलि के कारोबार में आएगा 200 फीसदी का उछाल: बाबा रामदेव
इंदौर। पतंजलि समूह के बड़े पैमाने पर वस्त्र निर्माण क्षेत्र में उतरने की घोषणा करते हुए इसके प्रवर्तक योग गुरु रामदेव ने भरोसा जताया कि अगले वित्त वर्ष में पतंजलि समूह के कारोबार में 200 फीसदी का भारी उछाल आएगा।
रामदेव ने यहां मध्य प्रदेश सरकार के ग्लोबल इन्वैस्टर समिट में कहा कि पतंजलि समूह आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर वस्त्र निर्माण के क्षेत्र में भी उतरेगा और कुर्ता-पायजामा जैसे भारतीय परिधान के साथ जींस सरीखे विदेशी कपड़े भी बनाएगा। अभी हमारे कारोबार की वृद्धि दर 100 फीसदी के स्तर पर है, जो अगले वित्त वर्ष में दोगुनी बढ़कर 200 फीसदी हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि पतंजलि समूह अगले 2-3 सालों में खेती, दूध उत्पादन और अन्य क्षेत्रों में किसानों को 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की आय के अवसर मुहैया करवाना चाहता है।