मनोरंजन

मनसे के लिए आसान टारगेट है बॉलीवुड

naseeruddin-shah-vidya-balan_13190943480ऐ दिल है मुश्किल फिल्म की रिलीज से संकट के बादल छंटने के बाद MNS की बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कड़ी निंदा की है। शाह ने कहा कि उनके (मनसे) लिए बॉलीवुड एक आसान टारगेट है। वे फिल्में देखने से ज्यादा उन्हें टारगेट करने में एन्जॉय करते हैं।
शाह एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर बॉलीवुड फिल्म निर्देशक ओम प्रकाश मेहरा के साथ मौजूद थे। बॉलीवुड के इस कलाकार ने कहा कि हमने पाकिस्तान के साथ अपने कूटनीतिक रिश्ते अभी खत्म नहीं किए हैं, न ही हम युद्ध की स्थिति में हैं और न ही हमने अपने बॉर्डर्स को सील किया है।

नसीरुद्दीन ने आगे कहा कि उन्हीं लोगों को निशाना बनाया जाता है जो प्यार और सौहार्द फैलाना चाहते हैं। शाह ने कहा कि मैं करण जौहर का फैन नहीं हूं, लेकिन जो कुछ भी फिल्म को लेकर हो रहा है उसके बाद तो अब मैं ये फिल्म जरूर देखूंगा।

कुछ दिन पहले भी फिल्म ऐ दिल है मुश्किल है को सिनेमाघरों में दिखाए जाने को लेकर मिली धमकियों पर भी शाह ने कड़ी टिप्पणी की थी। नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि, मुझे लगता है कि जो बहादुर लोग फिल्म को रिलीज करने पर भयंकर परिणाम भुगतने की धमकियां दे रहे हैं, उन्हें बॉर्डर पर बहादुरी दिखानी चाहिए।

आपको बता दें कि शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ( एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे और करण जौहर की बीच बैठक के बाद फिल्म को लेकर चल रहे विवाद सुलझा लिया गया।

फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर गिल्ड के प्रमुख मुकेश भट्ट ने सीएम फडनवीस से मीटिंग के बाद कहा कि, बैठक में यह तय किया गया है कि आगे से कोई भी पाकिस्तानी कलाकर भारतीय सिनेमा में काम नहीं करेगा। इसके साथ ही बैठक में फिल्म को तय समय पर रिलीज करने को लेकर भी फैसला ले लिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close