अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप ने फेसबुक लाइव से जुटाए 90 लाख डॉलर

South Bend  : Republican presidential candidate Donald Trump, speaks during a campaign stop Monday, May 2, 2016, in South Bend, Ind. AP/PTI(AP5_3_2016_000025B)

वाशिंगटन। राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप के अभियान ने बताया कि प्रतिद्वंद्वियों की तीसरी और अंतिम बहस के दौरान उसने फेसबुक लाइव कार्यक्रम के जरिए 15,000 से अधिक दानदाताओं से 90 लाख डॉलर की राशि एकत्र की। ट्रंप अभियान ने एक बयान में कहा, ‘‘मिस्टर ट्रंप के समर्थन में भारी समर्थन ने प्रभावशाली तरीके से धन एकत्र करने के प्रयास की ओर भी प्रेरित किया जिससे 15,000 से अधिक दानदाताओं के योगदान से 90 लाख डॉलर जुटाया गया।’’

उसने बताया है कि राष्ट्रपति पद के लिए पहली बहस के बाद पहले फेसबुक लाइव कार्यक्रम को 2.4 करोड़ लोगों ने देखा। यह 8.8 करोड़ वीडियो व्यू के बराबर है जिनमें से 91 प्रतिशत नए उपयोगकर्ता थे। अभियान ने बताया कि इन दर्शकों ने 11.8 करोड़ मिनट की सामग्री देखी जो 22 साल के बराबर समय है जो कार्यक्रम की पहुंच की ताकत दिखाता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close