अटकले सच साबित हुई… सपा और कांग्रेस के बाद अब बीजेपी की हुई रीता बहगुणा जोशी
यूपी कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रीता बहगुणा जोशी गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गईं। पार्टी में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए रीता ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर मोदी सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के प्रति कांग्रेस के रुख की भी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि वह पहले भी इस पर आपत्ति जता चुकी हैं। रीता ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ‘खून की दलाली…’ वाले बयान को भी गलत बताया।
रीता बहुगुणा जोशी ने 2014 लोकसभा चुनाव में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था। वह पिछले कुछ महीनों से कांग्रेस पार्टी में खुद को असहज महसूस कर ही थीं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि वह शीला दीक्षित को सीएम कैंडिडेट घोषित किए जाने से गुस्सा थीं। उन्होंने शीला को बाहरी बताते हुए फैसले पर आपत्ति भी जताई थी।