करण ने दिखाया जौहर नहीं देंगे पाक कलाकारों को काम
फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने यू-टर्न ले लिया है। अपनी फिल्म “ऐ दिल है मुश्किल’ का विरोध बढ़ते देख उन्होंने आगे से पाकिस्तानी कलाकारों को काम न देने का पक्का वादा किया है। 25 सितंबर को उन्होंने कहा था कि कलाकारों का बहिष्कार कोई समाधान नहीं है। एक वीडियो संदेश में करण ने अपील की कि फिल्म को सिनेमाघरों में चलने दिया जाए। उन्होंने कहा कि मेरे लिए देश सबसे पहले है। शूटिंग के वक्त भारत-पाकिस्तान के बीच शांति के प्रयास चल रहे थे। बदले हालात के बीच फिल्म पर रोक लगाना इसके क्रू में शामिल 300 से अधिक भारतीयों के साथ अन्याय होगा। उन्होंने खुद को राष्ट्रद्रोही कहने पर भी दुख जताया।
करण की फिल्म में पाक अभिनेता फवाद खान भी हैं। फिल्म दिवाली पर रिलीज होनी है। उड़ी हमले के बाद मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने पाक कलाकारों वाली फिल्में नहीं दिखाने की चेतावनी दी थी। इसके बाद सिनेमाघर मालिकों के संगठन ने चार राज्यों में पाक कलाकारों वाली फिल्में नहीं चलाने का ऐलान किया था। निर्माताओं का एक संगठन भी पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों में काम देने पर पाबंदी लगा चुका है।