बोली प्रियंका चोपड़ा, निशाने पर क्यों रहते हैं कलाकार
पाक कलाकारों पर भारत में बन पर घमासान मचा हुआ है एक चैनल से बातचीत के दौरान अभिनेत्री
प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ‘मैं एक देशभक्त हूं, इसलिए देश को सुरक्षित रखने के लिए सरकार का जो भी फैसला होगा मैं उसके साथ रहूंगी. लेकिन मुझे नहीं लगता कि कभी भी किसी भी कलाकार ने कुछ ऐसा किया है जिससे किसी को कोई नुकसान पहुंचा हो. जब भी ऐसा कुछ होता है तो कलाकार ही सूली पर चढ़ाए जाते हैं और मेरे हिसाब से यह सही नहीं है.’
वह कहती हैं, ‘उरी में जो भी हुआ उससे मैं दुखी हूं और हमें अपने देश को सुरक्षित रखने के लिए खड़ा होना होगा. हम गांधी के देश से हैं, हज़ारों सालों से हम शांति का रास्ता अपनाकर चल रहे हैं, हम उनमें से नहीं हैं जो दूसरों पर हमला करते हैं और युद्ध को आमंत्रित करते हैं. भारत में कई तरह के लोग रहते हैं, सबकी सोच अलग है, धर्म अलग हैं, उनकी परवरिश अलग-अलग तरीके से हुई है. इसलिए इस देश को चलाना एक मुश्किल काम है. लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘सीमा पर तैनात जवानों और उनके परिवारों की चिंता यह नहीं है कि भारत में कौन आ रहा है, कौन किस फिल्म में काम कर रहा है और जा रहा है. उनकी चिंता है कि कैसे देश को, बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके. लेकिन हम मुद्दे से भटक रहे हैं.’