दिखा गुलदार… मचा हाहाकार
श्रीनगर गढ़वाल के निकट स्थित डांग गांव ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार रोज दिन दहाड़े ही गांव के बीचोंबीच आ जा रहा है और पशुओं को शिकार भी बना रहा है. ग्रामीणों के अनुसार केवल डांग गांव में ही नहीं बल्कि खोला, ऐठाणा और रेवड़ियों गांव के साथ बुघाणी मार्ग पर भी शाम को जोड़ों में गुलदार देखे जा रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि सूचित किए जाने के बावजूद वन विभाग पिंजड़ा लगाने तक को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि कई बार स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को इस सम्बन्ध में सूचना दी गई है, लेकिन लोगों की जान के साथ वन विभाग खिलवाड़ कर रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि कभी गुलदार अपने दो बच्चों के साथ दिखाई दे जाता है तो कभी वो खुद अकेले ही आबादी क्षेत्र में आ जा रहा है. उनका कहना है कि ढाई माह पूर्व जब वन विभाग ने एक आवासीय भवन से गुलदार को कैद किया था तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन एक बार फिर गुलदार के देखे जाने से वे भयभीत हैं.