उत्तराखंडखेल

ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट से जुड़े अल्मोड़ा के बोधित

bodhit-15-10-2016-1476549255_storyimageउत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाड़ी बोधित जोशी के साथ ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट ने करार किया है। इसके तहत अब बोधित की ट्रेनिंग पर हर साल 6 लाख रुपये गोल्ड क्वेस्ट खर्च करेगा। अल्मोड़ा के ही युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के बाद ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट से जुड़ने वाले बोधित राज्य के दूसरे खिलाड़ी हैं।

साल 2016 में बोधित जोशी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी तक वह तीन प्रतियोगिताओं में डबल्स का खिताब जीत चुके हैं। साथ ही सीनियर रैंकिंग प्रतियोगिता में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। इसे देखते हुए ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट ने बोधित से करार किया है। उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट पूर्व ओलंपिक खिलाड़ियों और खेल के दिग्गज खिलाड़ियों की संस्था है।

यह उन खिलाड़ियों का चयन करती है, जिनमें ओलंपिक में पदक जीतने की क्षमता दिखाई दे। बताया कि ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट साल में 6 लाख रुपये बोधित की ट्रेनिंग पर खर्च करेगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की व्यवस्था करने के साथ ही किट भी ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट देगा।

अल्मोड़ा में ली बैडमिंटन की पहली शिक्षा
राइका इंटर कालेज के शिक्षक महेश चंद्र जोशी और मुन्नी जोशी के पुत्र बोधित जोशी ने बैडमिंटन की पहली शिक्षा अल्मोड़ा स्टेडियम में बैडमिंटन कोच डीके सेन से ली। वर्तमान समय में बोधित प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन एकेडमी बंग्लोर में ट्रेनिंग ले रहे हैं। साल 2016 में अंडर-19 वर्ग में बोधित 3 स्वर्ण, एक कांस्य और सीनियर रैंकिंग में कांस्य पदक जीत चुके हैं। जबकि इससे पहले 40 से अधिक पदक बोधित की झोली में आ चुके हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close