उत्तराखण्ड में माहौल अनुकूल बसपा हर सीट पर लड़ेगी चुनाव
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने शनिवार को लखनऊ में उत्तराखण्ड के पार्टी नेताओं से जनता के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वादाखिलाफी का पर्दाफाश करने के लिए कहा है।उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मायावती ने कहा कि वहां का माहौल बसपा के अनुकूल है। कांग्रेस और भाजपा में आंतरिक घमासान और जबरदस्त उठापटक मची है। जिसका फायदा लेकर बसपा मजबूत पार्टी बन कर उभर सकती है। बशर्ते उत्तराखण्ड के बसपाई विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की तरह ही वहां जबरदस्त मेहनत करके संगठन को और ज्यादा मजबूत करें और सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार को और बढ़ा लें।बसपा अध्यक्ष ने उत्तराखण्ड के जिला-विधानसभा स्तर के पदाधिकारियों की बैठक में वहां के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की। उन्होंने नए चुनावी परिदृश्य के हिसाब से तैयारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में बसपा के लिए अपार संभावनाएं हैं। पार्टी को हाल ही में हुए निकाय चुनाव में अच्छे नतीजे मिले हैं लेकिन इसे और व्यापक व मजबूत करने की जरूरत है। मायावती ने कहा कि उत्तराखण्ड के लोग कांग्रेस व भाजपा दोनों से ऊब चुके है। बारी-बारी से रही दोनों पार्टी की सरकारों में संसाधनों की लूट हुई है। जनकल्याण के काम अपेक्षा के अनुरूप नहीं हुए। गरीबों, दलितों, शोषितों व अन्य दबे-कुचले लोगों के हितों व कल्याण पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके अलावा दोनों पार्टियों में मची कलह, उठापटक, गुटबाजी व जात-पात की राजनीति से प्रदेश की जनता काफी दुखी है। इसका लाभ विधानसभा चुनाव में उठाया जा सकता है और बसपा मजबूत बन कर उभर सकती है। बसपा को वहां भी ‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की सरकार चलाने का मौका मिल सकता है लेकिन उसके लिए बसपा के लोगों को बहुत मेहनत करनी होगी। बसपा लोगों को एक मजबूत विकल्प दे सकती है। बैठक में उत्तराखण्ड के प्रभारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी मौजृद थे।