Main Slideमनोरंजनराष्ट्रीय

पाकिस्तानी कलाकारों को वीजा देने में कोई समस्या नहीं: गृह मंत्रालय

mahira-khan-umar-sayeed-lawn-2015-1जहां देश में कई संस्थाओं, हस्तियों और राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगातार पाकिस्तानी आर्टिस्ट का विरोध किया जा रहा है वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह बात कही है कि भारत को पाकिस्तानी कलाकारों को वीजा जारी करने में कोई समस्या नहीं है.

गृह मंत्री के एक अधिकारी ने कहा, ‘भारत सरकार को किसी पाकिस्तानी कलाकार को वीजा देने में कोई समस्या नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘हमें वीजा देने में कोई समस्या नहीं है. अगर कोई व्यक्ति वीजा के लिए आवेदन करता और सारी शर्तों को पूरा करता है, तो उसे वीजा दे दिया जाता है. ऐसा नहीं है कि हम पाकिस्तानी लोगों का वीजा नहीं जारी कर रहे हैं.

मंत्रालय का यह बयान सिनेमा मालिकों और इंडियन डिस्ट्रि‍ब्यूटर्स एसोसिएशन के शुक्रवार को पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों को रिलीज नहीं होने देने की घोषणा के बाद आया है. इस एसोसिएशन ने गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र में सिंगल स्क्रीन पर फिल्म को रिलीज नहीं करने की बात कही गई है.

जम्मू और कश्मीर में सेना के शिविर पर 18 सितंबर को हुए आतंकवादी हमले के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत से जाने को कहा था. इस आतंकी हमले में भारत के 19 जवान शहीद हो गए थे. साथ ही ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘रईस’ फिल्म के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी गई थी. फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान कैमियो कर रहे हैं और वहीं शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में पाकिस्तान की जानी मानी एक्ट्रेस माहिरा खान अहम किरदार अदा कर रही हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close