Main Slide
कवि और गायक बॉब डिलेन मिला साहित्य का नोबेल
स्टॉकहोम: अमेरिका के कवि और गायक बॉब डिलेन को साहित्य के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है. स्वीडन की नोबेल अकादमी ने गुरुवार को बताया कि अमेरिकी गीतों की परंपरा में कविता के नए भावों को रचने के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है. इस पुरस्कार के तहत उन्हें 80 लाख (927740 डॉलर) की राशि मिलेगी.
साहित्य का नोबेल इस वर्ष दिया जाने वाला आखिरी नोबेल पुरस्कार था. इस पुरस्कार का नाम डायनामाइट की खोज करने वाले अल्फ्रेड नोबेल के नाम पर रखा गया है और वर्ष 1901 से यह विज्ञान, साहित्य, शांति समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए दिया जा रहा है.