आतंकियों की अफवाह ने दून पुलिस के होश उड़ाए
रेसकोर्स के प्रगति नगर में भारी गोला बारूद के साथ दो आतंकियों के पकड़े जाने की सूचना ने मंगलवार को पुलिस और खुफिया एजेंसियों के होश उड़ा दिए। मौके पर तफ्तीश के बाद सूचना फर्जी पाई गई। पुलिस अब अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है।
दून में मंगलवार शाम व्हाट्सएप पर कुछ लोगों को आतंकियों के पकड़े जाने के मैसेज मिले। मैसेज के अनुसार दिल्ली पुलिस ने प्रगति नगर में दो आतंकवादियों को भारी गोला बारूद के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ दिल्ली ले गई।
इस मैसेज की सूचना पर मामला देहरादून से जुड़ा होने के चलते स्थानीय पुलिस और तमाम खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गईं। तुरंत ही प्रगति नगर में डेरा डालकर घटना की जांच शुरू की गई। देर रात तक जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई। इसके बाद पुलिस ने उन मैसेजों को ट्रेस किया। इस पर पता चला कि मैसेज रायपुर क्षेत्र से चल रहे थे और सोमवार को ये पहला मैसेज सर्कुलेट किया गया था।
इसमें दीवाली के पटाखों के साथ दो लोगों को पकड़े हुए भी दिखाया गया था। अब पुलिस ओरिजनल मैसेज करने वाले की तलाश कर उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है। एसएसपी डा. सदानंद दाते ने बताया कि मैसेज फर्जी था। उसकी जांच की जा रही है, अगर इसके पीछे कोई गलत मंशा हुई तो भेजने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।