हम तो अखिलेश के सेवक हैं
मिर्जापुर में अमर सिंह बोले मुख्यमंत्री के चेहरे अखिलेश हैं’
मिर्जापुर। सपा नेता अमर सिंह ने पार्टी में दरार की बात से इंकार करते हुए आज कहा कि सभी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ‘सेवक’ हैं। अमर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी में कोई दरार नहीं है। हम सभी अखिलेश के सेवक हैं क्योंकि संगठन का काम सेवा करना होता है। हमारे मुख्यमंत्री के चेहरे अखिलेश हैं।’’
उन्होंने कहा कि पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पार्टी खड़ी की और वही उसके प्रमुख हैं। ‘‘वह पार्टी में जो भी कहते हैं उसका पालन होता है।’’ बसपा सुप्रीमो मायावती पर अमर ने कहा कि मायावती ने भाजपा से हाथ मिलाया लेकिन सपा ने ना तो कभी भाजपा से हाथ मिलाया और ना ही कभी मिलाएगी। लक्षित हमले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए अमर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों को भरोसे में लिया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का पाकिस्तान जाना कूटनीति का हिस्सा था। कांग्रेस और अन्य धर्म निरपेक्ष लोगों को भाषा संयमित करनी चाहिए अन्यथा इससे भाजपा को फायदा हो सकता है। इससे पहले अमर सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री जयाप्रदा ने नवरात्रि के अंतिम दिन विंध्यवासिनी देवी के मंदिर में दर्शन किये।
उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ‘दलाली’ सम्बन्धी टिप्पणी करने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तरफदारी करते हुए आज कहा कि उन्होंने कुछ सोच-समझकर ही वह बयान दिया होगा। मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम से इतर राहुल के ‘दलाली’ सम्बन्धी बयान को लेकर उठे विवाद के बारे में कहा ‘‘कांग्रेस का सवाल नहीं है, पर राहुल गांधी से हमारे अच्छे सम्बन्ध हैं। अगर उन्होंने बयान दिया है तो जरूर कुछ सोच-समझकर दिया होगा। उसके पीछे उन्हें कुछ जानकारी होगी।’’
मालूम हो कि राहुल ने अपनी किसान यात्रा के समापन अवसर पर हाल में आयोजित एक सभा में कहा था कि मोदी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सेना के लक्षित हमले का राजनीतिकरण फायदा ले रहे हैं। वह जवानों के खून की दलाली कर रहे हैं। राहुल की इस टिप्पणी को लेकर खासा विवाद खड़ा हो गया था। दशहरे के मौके पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लखनऊ दौरे के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘अगर बिहार में चुनाव होता, तो वह (मोदी) वहां रावण वध करने जाते।’’ अखिलेश ने कहा ‘‘त्यौहार को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिये। मोदी लखनऊ आ रहे हैं, वह हमें कोई बड़ी चीज देंगे। हमें प्रदेश की तरक्की के लिये उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।’’