19 नवंबर से शुरू होगी नेशनल सीनियर महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता
दीपावली के बाद 19 नवंबर से हरिद्वार में महिला मुक्केबाजों के बीच चैंपियन बनने के लिए मुकाबला शुरू होगा। भारतीय मुक्केबाजी संघ के चुनाव के बाद होने वाली पहली नेशनल सीनियर महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 10 खिताबों के लिए देश की दिग्गज महिला बॉक्सरों के बीच मुकाबला होगा।
मेजबानी का दावा रहा पुख्ता
प्रदेश में नेशनल सीनियर महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ ने नई फेडरेशन के सामने मेजबानी का दावा ठोका। फेडरेशन की अनुमति के बाद स्टेट बॉक्सिंग संघ ने देहरादून, हरिद्वार और रूद्रपुर में टूर्नामेंट कराने का विकल्प रहा। मगर खिलाडि़यों और अधिकारियों की रहने की सुविधा को देखते हुए तीर्थ नगर हरिद्वार में नेशनल टूर्नामेंट कराने का फैसला लिया। बीते शनिवार की देर रात हुई बॉक्सिंग संघ की बैठक में आयोजन तिथि का फैसला लिया गया। हरिद्वार स्थित पुलिस लाइन के इंडोर हॉल में 19 से 24 नवंबर तक प्रतियोगिता आयोजित होगी।
300 से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिल
राष्ट्रीय सीनियर महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में देश के 29 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्रतियोगिता में 300 से अधिक खिलाडि़यों के प्रतिभाग करने की संभावना है। इसके अनुसार स्टेट फेडरेशन ने तैयारी भी शुरू कर दी है।
रेलवे, ऑल इंडिया पुलिस का खेलना मुश्किल
प्रतियोगिता में इस बार रेलवे, ऑल इंडिया पुलिस के खिलाडि़यों के खेलने पर संशय बना हुआ है। दरअसल चुनाव के बाद नई फेडरेशन से रेलवे और ऑल इंडिया पुलिस ने एफिलेशन नहीं लिया है। इस कारण दोनों की टीमों का शामिल होना मुश्किल है। इसलिए अब खिलाड़ी अपने राज्य संघों का भी रुख करने लगे हैं।
10 भार वर्ग में चैंपियन बनने की लड़ाई
प्रतियोगिता में कुल 10 भार वर्ग में मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें हर भार वर्ग में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के लिए खिलाडि़यों के बीच मुकाबला होगा। सूत्रों की मानें तो प्रतियोगिता में 45 से 48 किलो, 48 से 51, 51 से 54, 54 से 57, 57 से 60, 60 से 64, 64 से 69, 69 से 75, 75 से 81 और 81 किलो से अधिक भार वर्ग में मुकाबले होंगे।
18 नवंबर को पहुंचेंगी टीमें
उत्तराखंड बॉक्िंसग संघ के सचिव डा. धर्मेंद्र भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता की तिथि तय हो गई हैं। 18 नवंबर को सभी टीमें हरिद्वार पहुंच जाएंगी। 19 नवंबर को वेट, मेडिकल के बाद प्रतियोगिता शुरू होगी। पुलिस लाइन के इंडोर हॉल को इसके लिए चुना गया है, यह अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है।