अन्तर्राष्ट्रीय
मैथ्यू तूफान से हैती में एक हजार लोगो की मौत
हैती में मैथ्यू तूफान से मृतकों की संख्या एक हजार पहुंच गई है और अब लोगों ने मरे व्यक्तियों के शवों को दफन करना शुरू कर दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि तूफान के बाद अब कालरा फैलने का खतरा पैदा हो गया है।
कैरेबियन सागर में उठा यह तूफान एक दशक के भीतर का सबसे अधिक ताकतवार तूफान था। तूफान हैती के समुद्र तट से मंगलवार को टकराया था। इसके अन्तर्गत 233 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली और भारी बारिश हुई।
सरकार ने अधिकारिक रूप से मृतकों की संख्या 233 बताई है, किन्तु अधिकारी जैसे गांवों में पहुंच रहे हैं, मृतकों की संख्या अधिक होने की जानकारी मिल रही है।
अधिकारियों ने अब शवों को दफन करने का काम शुरू कर दिया है। कालरा से और लोगों के मरने की आशंका है।