इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने कप्तान कोहली के नाबाद शतक (103) की बदौलत मैच पर पकड़ बना ली है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 267 रन बना लिए थे। दिन का खेल खत्म होने तक कोहली 103 और रहाणे 79 रन बनाकर मौजूद थे। भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त पहले ही बना चुकी है।
गंभीर ने मौका गंवाया
करीब 2 साल बाद टेस्ट का हिस्सा बने गौतम गंभीर कुछ खास नहीं कर पाए। मुरली विजय के साथ ओपनिंग करते हुए वो केवल 29 रन बना पाए। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज गंभीर (29) और मुरली विजय (10) रन बनाकर चलते बने।
होल्कर स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच
न्यूजीलैंड व भारत के साथ होने वाला सीरीज का तीसरा मैच होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस स्टेडियम में यह पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच है। सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया का लक्ष्य होगा कि वो क्लीन स्वीप कर टेस्ट में अपनी बादशाहत को और मजबूत करे।