राष्ट्रीय

… तो मुलायम के कहने पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक

mulayam-singh-yadavमुजफ्फरनगर। पिछले दिनों पाकिस्तान में हुई सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अब उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमाने लगी है। सिर्फ पांच सांसद वाली पार्टी के लोग कार्रवाई के लिए भारतीय सेना और नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव को धन्यवाद दे रहे हैं। इतना ही नहीं उनका दावा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की सलाह ही सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई की है।

दरअसल, मुजफ्फरनगर में होर्डिंग व पोस्टर लगाकर क्षेत्रीय सपाई नेताओं ने सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता के लिए मुलायम सिंह यादव को बधाई दी गई है। यह होर्डिग सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी की तरफ से शहर के मुख्य चौराहे पर युवजन सभा के जिला अध्यक्ष शमशेर मलिक ने लगवाई है। इसमें मुलायम सिंह यादव व सीएम अखिलेश यादव के साथ खुद शमशेर मलिक के फोटो हैं।

बैनर पर लिखा है ‘पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक पर भारतीय सेना और आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी को धन्यवाद और हार्दिक बधाई, जिनकी सलाह पर भारत सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक किया। पोस्टर पर लिखा है कि सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देकर पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाने वाली हमारी सेना हीरो है। इस होडिंग के बारे में शमशेर मलिक ने बताया कि वो बैनर जो लगाया गया है, उसमें भारतीय सेना को पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की बधाई दी गई है।

मलिक का दावा है कि इस मसले पर मुलायम सिंह यादव जी की बात मोदी जी से हुई थी। खुद नेताजी ने कहा था की आप पाकिस्तान पर सर्जिकल अटैक कीजिए, हम पूरी तरह से सरकार के साथ हैं। नेताजी की सलाह बहुत मायने रखती है, क्योंकि वो पूर्व रक्षा मंत्री है और राजनीति के बहुत बड़े नेता हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close