Main Slideउत्तर प्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश में बीजेपी महिला मोर्चा की कमान स्वाति सिंह को

dayashankar-wife2_2942756fबीजेपी से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह को ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी महिला मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया है। दयाशंकर सिंह के पार्टी से निष्कासित होने के बाद बीएसपी के कार्यकर्ताओं ने उनकी बेटी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद स्वाति सिंह ने भी सख्त लहजे में जवाब दिया था और न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

गौरतलब है कि पूर्व बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर आक्रामक टिप्पणी की थी। इसके बाद बीएसपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन किया। इस बीच कार्यकर्ताओं ने दयाशंकर सिंह की बेटी को भी अपशब्द कहे। इस पर स्वाति सिंह ने मोर्चा खोल दिया और बीएसपी को भी कटघरे में ला खड़ा किया।

स्वाति सिंह ने जिस दमदार तरीके से बीएसपी पर हमला किया था और आक्रामक रुख अपनाया था, उससे लग रहा था कि बीजेपी उनका इस्तेमाल उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में करेगी। बता दें कि दयाशंकर सिंह के जेल जाने के बाद स्वाति सिंह मीडिया से खुलकर मुखातिब हुईं और उन्होंने बीएसपी पर पलटवार किया था। स्वाति को बीजेपी महिला मोर्चा का प्रेजिडेंट बनाए जाने के बाद स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी को उनसे फायदा मिलने की उम्मीद है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close