उत्तराखंडतकनीकी

अब फेसबुक से भी बन सकेंगे वोटर

110119-420217-299919-facebookउत्तराखंड में फेसबुक के जरिए भी वोटर बन सकेंगे। खासकर युवा वोटरों को इस अभियान से शत-प्रतिशत जोड़ा जाएगा। आठ अक्तूबर को इसकी शुरुआत होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि विधान सभा चुनावों में वोटर बनाने के लिए फेसबुक भी साझीदार हो गया है। उत्तराखंड के अलावा अन्य चार राज्यों में प्रस्तावित चुनावों में फेसबुक यह अभियान शुरू करने जा रहा है। उत्तराखंड में आठ अक्तूबर को फेसबुक रजिस्टर टू वोट बटन एक्टिव करेगा। उन्होंने इस पहल का स्वागत किया है।

रतूड़ी ने कहा कि युवा इस देश का भविष्य हैं और लोकतंत्र के सबसे महत्वपूर्ण पर्व निर्वाचन में उनकी भागीदारी जरूरी होनी चाहिए। राज्य में भी बड़ी तादाद में युवा फेसबुक यूजर्स हैं। अब उन तक पहुंच आसान हो जाएगी। यूजर्स के फेसबुक एकाउंट में रिमाइंडर आएगा कि क्या आपने ने उत्तराखंड में वोटर के रूप में रजिस्टर करा लिया या फिर क्या आपने वोटर के रूप में अपना नाम दर्ज कराया।

यूजर्स के फेसबुक पर रजिस्टर टू वोट बटन पर क्लिक करने पर वे नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल पर पहुंच जाएंगे और पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि फेसबुक के निदेशक पब्लिक पॅालिसी अंखी दास का इस बाबत मेल भी प्राप्त हो चुका है।

फेसबुक व टि्वटर एकाउंट भी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने मतदाताओं की सहूलियत और आम जन में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए इस बार फेसबुक पेज और टि्वटर एकाउंट भी शुरू किया है। www.facebook.com/ceo utterakhand और www.twitter.com/utterakhandceo के माध्यम से जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसके जरिये पारंपरिक और नए सभी माध्यमों का प्रयोग कर वोटरों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close