भू-स्खलन में फंसे चारधाम यात्री
गंगंगोत्री हाईवे पर सड़क चौड़ी करने के कारण आम लोगों और चारधाम यात्रा के लिए नासूर बन गया है. रात हुई हल्की बारिश के बाद हाईवे के नालूपानी वाले हिस्से में मार्ग पर एक बार फिर जगह-जगह पहाड़ दरकने लगे हैं.
बुधवार सुबह मार्ग पर आवाजाही शुरू हुई तो मार्ग भू-स्खलन के चलते नालूपानी में बंद पड़ा हुआ था. सुबह करीब पांच बजे चारधाम यात्री और स्थानीय लोग मार्ग पर फंसे रहे. बीआरओ की मशीनें भी मौके पर पहुंची, लेकिन पहाड़ से गिरते बोल्डरों के कारण मार्ग खोलने में पूरे चार घंटे का समय बीत गया. करीब आज सुबह नौ बजे जाकर मार्ग खुल पाया. इससे सबसे अधिक चारधाम यात्री प्रभावित हो रहे हैँ. उनका यात्रा शेड्यूल पूरी तरह गड़बड़ा रहा है.
मार्ग पर सालों से अनियमित ढंग से चल रहे चौड़ीकरण कार्य ने कच्चे पहाड़ों पर भू-स्खलन को सक्रिय कर दिया है. जगह-जगह छोड़े गए आधे-अधूरे काटी गई चट्टान अलग से जोखिम बनी हुई है. आधी-अधूरी काटी गई चट्टानों के जब-तब दरक जाने से अभी तक गंगोत्री हाईवे पर कईं दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन, बीआरओ पहाड़ कटान के अपने इस पारंपरिक तरीके में बदलाव नहीं ला पा रहा है.