Main Slide

सर्जिकल हमले के वीडियो क्लिप सेना ने सरकार को सौंपे

modi-05-10-2016-1475652200_storyimageआतंकी ठिकानों पर सर्जिकल हमला करने को लेकर सबूत दिखाने की बढ़ रही मांग के बीच केंद्रीय गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर ने आज कहा कि सेना ने तयशुदा प्रक्रिया के तहत एलओसी पार के अभियान के वीडियो क्लिप सरकार को सौंप दिए हैं। अहीर ने कहा कि इस तरह के मुद्दों को परिप्रेक्ष्य में रखने की प्रक्रिया है जिसका सेना के साथ सरकार ने विधिवत पालन किया।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘तयशुदा प्रक्रिया को अपनाया गया। डीजीएमओ ने सर्जिकल हमले के बारे में अवगत कराया। ना तो रक्षा मंत्री ना प्रधानमंत्री ना ही गृह मंत्री थे। यह डीजीएमओ थे जिन्होंने मीडिया को बताया। यह करने का सही तरीका यही था और उन्होंने (सेना) ऐसा किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक समय था जब लिखित दस्तावेज सौंपा जाता था। अब समय बदल गया है। अब क्लिप दिए जाते हैं और क्लिप दिए गए हैं।’’ पीओके में आतंकी ठिकाने पर सेना के सर्जिकल हमले का सबूत दिखाने की बढ़ रही मांग के बीच गृह राज्य मंत्री का यह बयान आया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close