मनोरंजन

नवाजुद्दीन पर कसा कानून का शिकंजा

nawaz1नई दिल्ली। पर्दे पर अपनी शानदार एक्टिंग से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड एक्‍टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी कानून के फंदे में फंसते नजर आ रहे हैं। दरसअल उनके छोटे भाई की पत्नी ने अपने पति और नवाज समेत पूरे परिवार पर मारपीट और दहेज उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है।

पीड़िता का आरोप है कि नवाज ने उसके गर्भस्थ शिशु को मारने के उद्देश्य से उसके पेट पर लात मारी। इतना ही नहीं धमकी देते हुए कहा कि अखिलेश यादव और केजरीवाल मेरी जेब में हैं। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई है। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस जांच करने के बाद कार्रवाई की बात कर रही है।

मामला मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र का है। नवाज यहीं के रहने वाले हैं। नवाजुद्दीन के छोटे भाई मिनाजुद्दीन सिद्दीकी का नि‍काह बीती 31 मई 2016 को दिल्ली स्‍थि‍त जाफराबाद के मैराजुउद्दीन सिद्दकी की बेटी आफरीन के साथ हुआ था। शुक्रवार देर शाम मुज़फ्फरनगर के एसएसपी ऑफि‍स पर आफरीन अपनी मां और पिता के साथ पुलिस से गुहार लगाने पहुंची थी। बताया जा रहा है कि पिछले एक हफ्ते से नवाज मुंबई से घर आए हुए हैं। आफरीन का आरोप है की उसका पति मिनाजुद्दीन, जेठ नवाजुद्दीन, फैजुद्दीन, माजुद्दीन, नवाबुद्दीन और ननद सायमा नि‍काह के बाद से ही दहेज की मांग करते रहते थे। इतना ही नहीं मिनाजुद्दीन उसके साथ जोर-जबरदस्ती कर अप्राकृतिक संबंध बनाता था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती है।
आफरीन ने नवाजुद्दीन पर आरोप लगाते हुए बताया है कि‍ घर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद कर उसके साथ मार-पिटाई की। नवाज ने उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को मारने की नीयत से उसके पेट पर लात मारी। साथ ही अपनी ऊंची पहुंच के चलते कार्रवाई न होने देने की धमकी भी दी।
इस संबंध में बुढ़ाना सीओ सुधीर तोमर ने बताया कि महिला का शिकायती पत्र आया है। मामले की जांच की जा रही है। वैसे दोनों परिवारों के बीच समझौते की बात चल रही है।
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close