पोंटी चड्ढ़ा की हत्या के आरोपी नामधारी रिमांड पर
हरिद्वार। निर्मल विरक्त कुटिया प्रकरण में नामजद आरोपी सुखदेव सिंह नामधारी का एसीजेएम जेडी कोर्ट ने रिमांड मंजूर किया है। नामधारी हरिद्वार जेल में दो दिन रहेंगे। तिहाड़ जेल में बंद नामधारी पर पोंटी चड्ढ़ा की हत्या का आरोप है।
कनखल थाना क्षेत्रांतर्गत देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर निर्मल विरक्त कुटिया की अरबों की संपत्ति है। इस प्रकरण ने पहली बार वर्ष 2008 में जोर पकड़ा था। निर्मल विरक्त कुटिया के प्रबंधक महंत भगवंत ङ्क्षसह ने भेल सेक्टर-4 निवासी ने कनखल पुलिस को तहरीर दी थी। बताया था कि भेल सेक्टर-4 निवासी प्रवीण यादव, सुखदेव ङ्क्षसह नामधारी समेत आठ लोगों ने उनका प्रबंधक पद से फर्जी इस्तीफा तैयार कराया। इसके बाद आरोपियों ने नई कमेटी बनाई। जिसका अध्यक्ष सुखदेव ङ्क्षसह नामधारी को बनाया। आरोपियों ने नई कमेटी के आधार पर संपत्ति कब्जाने का प्रयास किया। कुटिया के एक हिस्से में प्लाङ्क्षटग तक कर दी। पुलिस ने प्रवीण यादव, सुखदेव ङ्क्षसह नामधारी एवं उसके साले भगवानदास पुत्र सुरजीत ङ्क्षसह निवासी राजपुरा थाना बरेड़ी जिला बरेली उप्र समेत आठ के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था।
इस मामले की विवेचना कनखल थाना पुलिस से हटाकर श्यामपुर थाना प्रभारी अनुज ङ्क्षसह को 30 जून 2016 को सौंपी गई थी। इसके बाद श्यामपुर पुलिस ने इस मामले में 15 सितंबर 2016 को प्रवीण यादव को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी भगवानदास पुत्र सुरजीत ङ्क्षसह निवासी राजपुरा थाना बरेड़ी जिला बरेली उप्र को गत शनिवार की देर रात किच्छा ऊधमङ्क्षसहनगर से गिरफ्तार किया गया था। इसी क्रम में सुखदेव ङ्क्षसह नामधारी को वारंट बी पर पूछताछ के लिए हरिद्वार लाने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट से अनुमति के बाद दिल्ली पुलिस के एएसआइ दिनेश कुमार की अगुवाई में कड़ी सुरक्षा में सुखदेव ङ्क्षसह नामधारी को हरिद्वार लाया गया। मंगलवार की सुबह दस बजे नामधारी हरिद्वार पहुंचा, जहां से उसे एसीजेएम जेडी की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने नामधारी को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के साथ ही दो दिन का रिमांड मंजूर किया है। एसपी सिटी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि नामधारी बुधवार तक हरिद्वार जेल में रहेगा। इस दौरान कुटिया प्रकरण में नामधारी से पूछताछ होगी।