ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया फेस्टिवल सीजन के ऑनलाइन मार्केट में पिछले साल के मुताबिक इस बार थोड़े कमजोर नजर आ रही हैं। लेकिन अभी भी उम्मीद है कि अक्टूबर माह के पहले सप्ताह के अंत में नवरात्रि फेस्टिवल ऑफर्स सेल में तेजी से बिक्री बढ़ सकती है। फ्लिपकार्ट के सीनियर एक्जक्यूटिव के अनुसार 5 दिन के श्बिग बिलियन डेश् सेल में लगभग 3300 करोड़ की कमाई करने का अनुमान है। कंपनी के मुताबिक फैशन यूनिट श्मंत्राश् ने 2 अक्टूबर को शुरू हुए सेल में 12 घंटे के भीतर 22 लाख से ज्यादा बिक्री कर ली है। वहीं अमेजन ने बताया है कि श्ग्रेट इंडिया फेस्टिवश् सेल शुरू होने के 12 घंटे के भीतर 15 लाख की बिक्री कर चुका है।
फ्लिपकार्ट और अमेजन के बीच ऑनलाइन मार्केट में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है। दोनों ने ही अपने ऑनलाइन कस्टमर्स को भारी छूटए विशेष ऑफर्सए आसानी से पेमेंट प्लान और पुराने सामानों को एक्सचेंज करने जैसे ऑफर देकर लुभाने के कोशिश में लगे हुए है। दोनों ई.कॉमर्स कंपनियों के सेल के शुरूआत में धीमी बिक्री होने का कारण नई विदेशी निवेश नियम हो सकता है। रिसर्च फर्म श्रेडसीरश् के अनुसार नए नियम में यह निर्देशित है कि सभी ई.कॉमर्स कंपनियां अक्टूबर माह के दौरान ऑनलाइन मार्केट में 10ए000 करोड़ रुपए मूल्य से ज्यादा के सामान नहीं बेच सकेंगे। यही कारण है कि ऑनलाइन रिटेलर्स नई विदेशी निवेश रेगुलेशन की वजह से शुरूआती सेल में बिक्री कम कर पाई हैं।
अमेजन ने इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन के सामानों पर बेहद डिस्काउंट दिया है। इतना ही नहींए बल्कि वाशिंग पाउडर और डाइपर जैसे सामानों पर भी 30 से 35 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है। ऑनलाइन रिटेलर में मैनेजमेंट कैटगरी के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी ने बताया है कि सेल के शुरूआती दिनों में ऑनलाइन यूजर्स ने घरों के सामानए कपड़े और स्मार्टफोन को खरीदा है। उन्होंने यह भी कहा कि ऑनलाइन रिटेलर्स ने पिछले साल की तुलना में इस बार 3 गुना अधिक सामानों की बिक्री की हैए लेकिन दूसरे दिन में बिक्री की कमी देखी गई।
स्नैपडील और शॉपक्लूज ने भी फेस्टिवल सीजन के ऑनलाइन मार्केट में कदम रख दिया है। दोनों ही अपने प्रोडक्ट्स पर बड़े डिस्काउंट लेकर ऑनलाइन मार्केट में उतर रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स के स्मार्टफोन और लैपटॉप पर 5 से 50 प्रतिशत तक की भारी छूट दे रहे हैंए जबकि फैशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स पर 50 से 80 प्रतिशत तक की जबरदस्त छूट देकर अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल में सेंध लगा रहे हैं।