गैरसैंण राजधानी के लिए जंतर-मंतर से कूच
गैरसैंण राजधानी बनाओ और राज्य आंदोलन के शहीदों को न्याय दो के तहत उत्तराखंड एकता मंच दिल्ली 29 को गैरसैंण कूच करेगा। दो अक्तूबर तक यह कार्यक्रम चलेगा। जिले से भी तमाम लोग रैली में प्रतिभाग कर रहे हैं। संयोजक सुमित्रा पांडे कृषक ने बताया कि गैरसैंण राजधानी बनाने के लिए दिल्ली से आवाज उठी है, उसे जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 29 सितंबर से दो अक्तूबर तक यह कार्यक्रम रहेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के शहीदों को अभी भी न्याय नहीं मिल सका है। जब तक गैरसैंण में राजधानी नहीं बन जाती तब तक उत्तराखंड के लोगों को चैन नहीं आएगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का आंदोलन गैरसैंण राजधानी के लिए लड़ा गया था। राज्य के लिए मर मिटने वालों को न्याय नहीं मिल सका है। हिटो गैरसैंण के देव सौटियाल, विनोद बष्टि, राहुल सती, विनोद बछेती रैली में शामिल होंगे। दिल्ली से मुजफ्फर नगर, कोटद्वार, सतपुली, पूरी, श्रीनगर, 30 को श्री यानतरा टापू, रुद्रप्रयाग, गौचर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, द्वाराहाट, एक अक्तूबर को रानीखेत, बेतालघाट, रामनगर तथा 2 को दिल्ली जंतर-मंतर पर यात्रा का समापन होगा।