यूपी में आर्मी कैंप और भारत-नेपाल बॉर्डर पर जबरदस्त चौकसी
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना की बड़ी कारवाई के बाद उत्तर प्रदेश में भी सैन्य प्रतिष्ठानों और भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक, सीमा पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
अधिकारियों के मुताबिक, महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता और सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सोनौली सीमा से आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही है. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान पूरी मुस्तैदी से खुली सीमा पर नजर बनाए हुए हैं.
महाराजगंज में नेपाल सीमा से लगने वाले अन्य छोटे-बड़े खुले रास्तों भगवानपुर, खनुआ, बरगदवा बाजार, दोमुहा घाट, ठूठीबारी, झुलनीपुर नाकों पर भी एसएसबी जवानों की गश्त बढ़ा दी गई है. खुफिया एजेंसियों के जवान विशेष रूप से सक्रिय हैं. स्थानीय पुलिस के सिपाही भी आने जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रख रहे हैं. एसएसबी के कमांडेंट शिवदयाल के मुताबिक, सीमा पर अलर्ट घोषित किया गया है. सोनौली बार्डर के साथ ही पगडंडी और दूसरे रास्तों पर भी निगाह रखी जा रही है.