राष्ट्रीय

बंसल ने सूइसाइड नोट में लिखा-सीबीआई ने किया टॉर्चर

cbiकॉर्पोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री में एक्स डायरेक्टर जनरल बीके बंसल और उनके बेटे ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली थी। बंसल के सूइसाइड नोट में सीबीआई अफसरों पर टॉर्चर करने के आरोप लगाए गए हैं। बंसल मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स में अडिशनल सेक्रटरी रैंक के अफसर थे। उन्हें सीबीआई ने इस साल 16 जुलाई को गिरफ्तार किया था। उन पर एक फार्मा कंपनी से रिश्वत लेने का आरोप था।
सीबीआई ने कहा है कि अगर जांच के दौरान यह पाया गया कि नियमों का उल्लंघन हुआ है तो संबंधित सीबीआई अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीबीआई ने सूइसाइड नोट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हमने आरोपों की जांच करने का फैसला किया है।
बंसल और उनके बेटे के लिखे गए सूइसाइड नोट में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। सात पेज के सूइसाइड नोट में इस बात की जानकारी दी गई है कि किस तरह 18 और 19 सितंबर की दरमियानी रात को महिला सीबीआई अफसरों ने कथित तौर पर बंसल की पत्नी को मारा-पीटा। बंसल के नोट में लिखा है कि एक डीआईजी रैंक के सीनियर ऑफिसर ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया। साथ में धमकी दी कि उनके पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।
सूइसाइड नोट में कथित तौर पर उन सीबीआई अफसरों के नाम हैं, जिन्होंने कथित तौर पर बंसल के परिवार का उत्पीडऩ किया। बंसल ने अपने सूइसाइड नोट में मांग की है कि सीबीआई के एक डीआईजी रैंक के अफसर समेत संबंधित जांच अधिकारियों की भूमिका की जांच की जाए।
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (ईस्ट) ऋषिपाल सिंह ने कहा कि 60 साल के बंसल और 30 साल के योगेश को घर की मेड ने फ्लैट में फांसी से झूलते हुए देखा था। दोनों के पास से सूइसाइड नोट भी मिला था। कुछ महीने पहले ही बंसल की पत्नी सत्यबाला (58) और बेटी नेहा (28) ने भी कथित तौर पर पंखे से झूलकर जान दे दी थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close