उत्तराखंड

पिथौरागढ़ में ग्राम प्रधानों ने बीडीओ कार्यालयों में डाले ताले

village-leaders-in-blocks-and-put-locks-offices_1474994939राज्य वित्त और 14वें वित्त के तहत ग्राम पंचायतों के बजट में प्रदेश सरकार की तरफ से बीस प्रतिशत की कटौती से नाराज ग्राम प्रधानों ने पिथौरागढ में प्रदर्शन किया और खंड विकास कार्यालय में ताले डाले। इस दौरान उन्होंने जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदेश सरकार को खरी खरी सुनाई।
ग्राम पंचायतों की उपेक्षा का आरोप
मंगलवार को जिला ग्राम प्रधान संगठन के बैंनर तले संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह के नेतृत्व में ग्राम प्रधान खंड विकास कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी के साथ बीडीओ दफ्तर में ताले डाल दिए। इस दौरान प्रधानों ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतों के हितों को अनदेखा कर रही है। सरकार ने मांग शीघ्र पूरी नहीं की तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
मूनाकोट में ग्राम प्रधानों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी के साथ खंड विकास कार्यालय में ताला बंदी करके प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा ग्राम पंचायतों को मिलने वाले भुगतान को ऑनलाइन किया जा रहा हैए जिससे योजना संचालन में दिक्कतें आएंगी।
कहा यदि वित्त की धनराशि का भुगतान ऑनलाइन किया जाना जरूरी है तो क्षेत्रए जिला पंचायत के साथ ही सांसद और विधायक निधि का भुगतान भी ऑनलाइन होना चाहिए। ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष टेक बहादुर खड़ायत ने कहा कि प्रधान अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान सुरेन्द्र प्रसादए महेश भट्टए योगेश जोशीए मंजू देवीए धन सिंहए सीता देवी आदि मौजूद रहे।
ये हैं ग्राम प्रधानों की प्रमुख मांगें
.राज्य वित्त और 14वें वित्त में 20 प्रतिशत कटौती वापस ली जाए
.राज्य वित्त को पांच गुना बढ़ाया जाए
.मानदेय दस हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए
.मनरेगा में श्रमिकए कुशल श्रमिकए सामग्री बजट की व्यस्था की जाए
.73वां पंचायत राज एक्ट की नियमावली जारी की जाए और संशोधन किए जाएं
.ग्राम प्रधानों को पेंशन सुविधा दी जाए
.प्रधानों को परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी जाए
.ग्राम प्रधानों को लोक सूचनाधिकारी के पदों से मुक्त किया जाए
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close