उत्तराखंड

केदारनाथ में राष्ट्रपति ने टेका माथा

president-in-kedarnath_1475038555केदारनाथ पहुंचने वाले दूसरे राष्ट्रपति हैं प्रणब मुखर्जी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बुधवार सुबह केदारधाम पहुंचकर धाम में पूचा अर्चना कर माथा टेका। वे केदारनाथ दर्शन करने वाले देश के दूसरे राष्ट्रपति हैं। राष्ट्रपति सुबह 8.23 मिनट पर केदारनाथ पहुंचे। यहां मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने महामहिम का स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल केके पाल और मुख्यमंत्री हरीश रावत मौजूद रहे।धाम में पूजा.अर्चना करने के बाद राष्ट्रपति देहरादून के लिए रवाना हो गए।
ैपूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति देहरादून से सुबह 7 बजे हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। सुबह 8.23 मिनट पर राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर केदारनाथ के हेलीपैड पर लैंड हुआ।
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर केदारनाथ यात्रा के लिए संचालित होने वाली सभी हेली सेवाएं बंद कर दी गई थीं। हेलीपैड से राष्ट्रपति सीधे केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां राष्ट्रपति ने करीब 20 मिनट तक धाम में बाबा केदारनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की। धाम में डेढ़ घंटे रहे राष्ट्रपति मंदिर समिति के सदस्यों के साथ फोटो भी खिंचवाई। धाम में माथा टेकने के बाद राष्ट्रपति मंदिर समिति के पदाधिकारियों से मिले। बदरी-केदार मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह ने महामहिम को केदारनाथ धाम के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उत्तराखंड के राज्यपाल डॉण् केके पॉल और मुख्यमंत्री हरीश रावत भी राष्ट्रपति के साथ मौजूद रहे। मंदिर परिसर में लगभग डेढ़ घंटे रहने के बाद महामहिम देहरादून के लिए रवाना हो गए। महामहिम राष्ट्रपति के भ्रमण को लेकर केदारनाथ धाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।   स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह दूसरा मौका हैए जब कोई राष्ट्रपति केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन करेगा। इससे पूर्व वर्ष 1977 से 1982 तक देश के राष्ट्रपति रहे स्व.नीलम संजीव रेड्डी वर्ष 1980 में केदारनाथ पहुंचे थे।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के धाम पहुंचने से बीकेटीसी व प्रशासन गदगद हैं। गुप्तकाशी के वयोवृद्ध केदारनाथ के वयोवृद्ध तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोश्ती बताते हैं कि वर्ष 1980 में देश के छठवें राष्ट्रपति केदारनाथ पहुंचे थे। वे करीब एक घंटा धाम में रहे थे।
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close