फीफा अंडर-17 विश्व कप का लोगो लॉन्च
मडगांव। फीफा अंडर-17 विश्व कप 2017 की स्थानीय आयोजन समिति ने मंगलवार को देश की पहली अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का लोगो (प्रतीक चिन्ह) लॉन्च किया। यह लोगो एएफसी अंडर-16 चैंपियनशिप के दौरान लॉन्च किया गया, जो अगले साल होने वाले टूर्नामेंट का पहला क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है।
अंडर-17 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर 2017 में भारत में छह स्थानों पर किया जाएगा। इस लोगो में देश की समृद्ध संस्कृति की झलक दिखाई गई है, जिसमें हिंद महासागर, बरगद के पेड़, पतंग और देश की पहचान के विभिन्न हिस्से अशोक चक्र के प्रतीक स्टारबस्र्ट को जगह दी गई है। इस मौके पर फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेनटिनो और स्थानीय आयोजन समिति तथा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल पटेल शामिल थे। इनफेनटिनो ने कहा, ‘यह सबके सामने स्पष्ट है कि कैसे फुटबॉल पहले ही भारत में लंबा सफर तय कर रहा है। लेकिन अब भी विकास का काफी मौका है और फीफा अंडर-17 विश्व कप खेल का विकास पूरे देश में करने के लिए आदर्श होगा। यह फीफा के दो अहम मिशन-टूर्नामेंटों के आयोजन और फुटबॉल के विकास को बढ़ावा देने का बेहतरीन मौका है।’ भारत की विश्व कप टीम गोवा के बमबोलिम नेशनल स्टेडियम में ब्रिक्स अंडर-17 फुटबॉल कप में अपने अभियान की शुरुआत पांच अक्टूबर को रूस के खिलाफ मैच से करेगी।
भारतीय अंडर-17 टीम के मुख्य कोच निकोलाई एडम ने कहा, ‘यह टूर्नामेंट राष्ट्रीय टीम के लिए अगले वर्ष होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप से पहले अहम अनुभव होगा। जिसमें उन्हें दुनिया की बड़ी टीमों के साथ खेलने का मौका मिलेगा।’ भारत को 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी करनी है। भारतीय टीम ब्रिक्स कप में सात अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका, 11 अक्टूबर को चीन, 1& अक्टूबर को ब्राजील के साथ अपने मैच खेलेगी।