Main Slide

पठानकोट:में हाई अलर्ट चप्पे चप्पे पर सेना की चौकसी

bsf-620x400कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में खुफिया खबर मिलने के बाद पठानकोट में आज हाई अलर्ट जारी किया गया और पठानकोट . डलहौजी मार्ग पर बडे स्तर पर खोजी अभियान शुरू किया गया. जिले में पंजाब पुलिस द्वारा खोजी अभियान के लिए स्वात टीम सहित करीब 400 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. इसी जिले में जनवरी में वायुसेना के अड्डे पर सीमापार के आतंकवादियों ने हमला किया था.पठानकोट के एसएसपी राकेश कौशल ने कहा, ‘‘पठानकोट डलहौजी मार्ग पर घूम रहे कुछ संदिग्ध लोगों की उपस्थिति के बारे में खुफिया सूचना थी। इसके बाद यहां बडे स्तर पर खोजी अभियान शुरु किया गया है.” उन्होंने कहा, ‘‘संदिग्धों का पता लगाने के लिए पठानकोट . डलहौजी मार्ग पर क्षेत्र की घेराबंदी की गई है.” पुलिस ने कहा कि सेना को भी अलर्ट किया गया और चौकसी बढा दी गई है.
पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने सीमापार से घुसपैठ के किसी भी प्रयास को नाकाम करने के लिए 25 सितंबर को भारत पाक सीमा के निकट गांवों में संयुक्त रूप से खोजी अभियान तथा फ्लैग मार्च निकाला था.जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के शिविर पर आतंकी हमले के बीच पठानकोट और गुरदासपुर सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी किया गया था.सीमापार से घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों ने इस साल एक दो जनवरी की रात को पठानकोट अड्डे पर हमला किया था जबकि पिछले साल 27 जुलाई को गुरदासपुर के दीनानगर को निशाना बनाया गया था

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close