Main Slideउत्तराखंड

उत्तराखंड में शिक्षा मित्रों को कोर्ट से झटका, बिना टी ई टी पास नियुक्तियां होंगी रद्द

31_03_2016-31highcourtशिक्षा मित्रों की नियुक्ति के मामले में सुनवाई के दौरान नैनीताल हाईकोर्ट ने शिक्षा मित्रों को करारा झटका दिया है। हाईकोर्ट ने बिना टीईटी पास शिक्षा मित्रों की नियुक्तियां रद्द करने का निर्देश दिया है।ऊधमसिंह नगर निवासी ललित व अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि सरकार ने शिक्षा मित्रों को बिना अध्यापक पात्रता परीक्षा के नियुक्ति दी है, जो शिक्षा अधिकार अधिनियम की धारा 23 (2) का उल्लंघन है।
न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकलपीठ के समक्ष मंगलवार को भी मामले की सुनवाई हुई।याचिका में कहा गया कि शिक्षा अधिकार अधिनियम की धारा 23 के अनुसार अध्यापक की नियुक्ति में यदि कोई छूट प्रदान की जाती है तो वह केवल भारत सरकार गजट अधिसूचना के जरिए कर सकती है।अध्यापक पात्रता परीक्षा की छूट एनसीटीई के 17 फरवरी 2014 के पत्र के अनुसार दी गई है, जो गलत है। एनसीटीई को केवल शैक्षिक अर्हता लागू करने का अधिकार है।याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में शिक्षा मित्रों से संबंधित मामले पर हुए फैसले का हवाला देते हुए कहा कि इसमें भी शिक्षा मित्रों की नियुक्ति प्रारंभिक शिक्षक के रूप में करना अवैध ठहराया है।इसी प्रकरण में सुनवाई करते हुए नैनीताल हाई कोर्ट ने उत्तराखंड में बिना टीईटी पास शिक्षामित्रों की सभी नियुक्तियां रद्द करने का निर्देश दिया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close