उत्तराखंड के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने अपने खेल से सीनियर खिलाडि़यों के भी मात देनी शुरू कर दी है। रविवार को ईटानगर में खेले गए ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतकर लक्ष्य सेन ने उत्तराखंड के बैडमिंटन खेल में नया इतिहास रच दिया है।
ईटानगर में खेली जा रही प्रतियोगिता में रविवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। पुरुष एकल वर्ग में प्रतियोगिता में 10वीं वरीयता प्राप्त उत्तराखंड के लक्ष्य सेन का मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त कर्नाटक के डेनियल फरीद एस से हुआ। सीधे सेटों में लक्ष्य सेन ने 21-9, 21-19 के अंतर से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। इससे पहले बीते शनिवार की शाम सेमीफाइनल में लक्ष्य ने प्रतियोगिता में पहली वरीयता प्राप्त चंडीगढ़ के श्रेयांश जायसवाल को 21-19, 11-21, 21-18 और क्वार्टर फाइनल में पांचवी वरीयता प्राप्त अपने बड़े भाई चिराग सेन को 21-12, 21-15 से हराया था। लक्ष्य सेन की सफलता पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष एडीजी इंटलीजेंस उत्तराखंड पुलिस अशोक कुमार, सचिव बीएस मनकोटी, साई कोच डीके सेन आदि ने बधाई दी है। ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में अल्मोड़ा के ही बोधित जोशी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है। बीती शाम कर्नाटक के डेनियर फरीद से हुए सेमीफाइनल मुकाबले में बोधित को 21-18, 21-11 से हार का सामना करना पड़ा और कांस्य पदक उनको मिला।