Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली मेट्रो को बम से उड़ाने की धमकी…

नई दिल्ली। देश की सुरक्षा एजेंसियों में उस वक़्त हडकंप मच गया जब उनके पास एक धमकी भरा इमेल आया इस इमेल में मेट्रो स्टेशन उड़ाने की धमकी दी गई थी चौकाने वाली बात ये थी कि इस में लिखा था कि  10 से 14 की उम्र का एक बच्चा स्कूली बस्ते में विस्फोटक  भरकर स्टेशन को उड़ाने के लिए आ रहा है। इस सूचना के बाद मेट्रो के तमाम स्टेशनों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इमेल

सुरक्षा बलों ने तत्काल बम खोजी और बम निरोधक दस्ते को डॉग स्कॉवड के साथ मौके पर बुला लिया। उसके बाद सघन तलाशी अभियान चलाया गया एक-एक यात्री की तलाशी ली गई। ख़बरों के मुताबिक, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने के लिए मेट्रो के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए। कड़ी निगरानी के लिए सादी वर्दी में मेट्रो के अंदर-बाहर खुफिया पुलिस लगा दी गई। हालांकि इस तलाशी में पुलिस को कुछ नहीं मिला।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि ये सूचना दिल्ली पुलिस को सोमवार (5 सितंबर) की रात को ही मिल गई थी लेकिन उन्हें मंगलवार दोपहर दो बजे एक कांस्टेबल ने स्टेशन आकर ये जानकारी दी। पुलिस ने दावा किया कि पुलिस कमिश्नर कार्यालय को सोमवार रात को एक ईमेल आया और उसे तत्काल सभी संबंधित विभागों को भेज दिया गया था। दिल्ली पुलिस के अनुसार सीआईएसएफ को भी समय पर सूचित कर दिया गया और स्टेशन के बाहर भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम कर दिए गए थे।

पुलिस को मिले इस इमेल में कहा गया था कि विस्फोटक के साथ आने वाला बच्चा किसी महिला के साथ आ सकता है ताकि उस पर शक न हो। पुलिस जाँच कर रही है, फिलहाल ये पता नहीं चला पाया है कि ये इमेल कहाँ से और किसने भेजा था। एक वरिष्ठ सीआईएसएफ अधिकारी ने अखबार को बताया कि डॉग स्कावयड ने पूरे स्टेशन और सभी ट्रेनों का बारीक मुआयना किया और उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close